फतेहपुरा की बेटी ने मॉस्को में पाई फतेह। जानिए क्या पाया पदक

2023-11-25 2

-विश्व ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप
जयपुर. विश्व ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में जयपुर जिले की सुमन शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है। मॉस्को में 17 से 19 नवंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में सुमन 64 किलोग्राम कैटेगरी में मेडल जीत कर विश्व की दूसरे नंबर की पहलवान बनी।