Rajasthan Election Voting: राजस्थान में बंपर वोटिंग, BJP या Congress किसकी सरकार ? | वनइंडिया हिंदी

2023-11-25 1

Rajasthan Election Voting Percentage: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के लिए वोटिंग (Voting) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राजस्थान (Rajasthan) के लोगों ने दिल खोलकर मतदान (Voting In Rajasthan) किया है। यहां पर 199 विधानसभा सीटों (Rajasthan Assembly Seated) के लिए 70 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में मैदान में उतरे प्रत्याक्षियों (Election Candidates) की किस्मत बैलेट मशीन में दर्ज हो चुकी है। इंतज़ार अब 3 दिसंबर को जारी होने वाले चुनावी नतीजों का है, जिसमें ये साफ हो जाएगा कि अबकि बार राजस्थान के लोगों ने किसपर अपना भरपूर प्यार लुटाया है। इस चुनावी टक्कर में मुख्य मुकाबला यहां के सत्तारूढ़ दल कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच ही है। राजस्थान का चुनावी (Rajasthan Election) इतिहास कहता है, कि यहां पर हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है। ऐसे में बीजेपी (BJP) यही उम्मीद लगाए बैठी है, कि अबकि बार सरकार बनाने की बारी उसी की है। लेकिन कांग्रेस उसके इस भरोसे को तोड़ने की हर मुमकिश कोशिश करते हुए चुनावी मैदान में दिखाई दी थी। अगर कांग्रेस अबकी बार भी चुनाव जीत जाती है, तो ये बीजेपी के लिए तो झटका होगा ही साथ ही वो राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाने की परंपरा को भी तोड़ देगी।

#RajasthanElection #RajasthanElection2023 #RajasthanElectionLive #RajasthanElectionVoting #RajasthanVoting #RajasthanVotingPercentage #RajasthanTotalVoting #RajasthanElectionVotingUpdates #RajasthanExitPolls #RajasthanElectionLiveUpdates #RajasthanAssemblyElection2023 #RajasthanBJP #RajasthanCongress #CongressVsBJP #AshokGehlot #VasundharaRaje #SachinPilot #PMmodi #AssemblyElections2023 #oneindiahindi
~HT.178~PR.84~ED.104~GR.121~

Videos similaires