भोपाल. नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने शनिवार को 40 अनुज्ञाओं का निलंबन खत्म किया है। निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट नहीं लगाने पर अनुज्ञा निलंबित की गई थी। इन्होंने अनुज्ञा की शर्त का उल्लंघन किया था। ग्रीन लगाने के बाद भवन अनुज्ञा शाखा में अनुज्ञा बहाल करने का आवेदन दिया त