Super Sixer : सेंट्रल गाजा में IDF के खिलाफ हमास का ऑडियो ट्रैप बिछाया है, इस ऑडियो ट्रैप में डिकॉय स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है, अरबी भाषा में आवाज निकालता है ये स्पीकर, अरबी भाषा में प्री-रिकार्डेड आवाज होती है, इस ऑडियो ट्रैप में कई बार इजरायली सेना बुरी तरह फंस चुके है.