वीडियो स्टोरीः पुन्नी मेले की तैयारियां शुरू, इसका ऐतिहासिक महत्व भी जान लीजिए

2023-11-25 1

राजधानी रायपुर (Raipur) के ऐतिहासिक पुन्नी मेले (Historic Punni Mela.) की तैयारियां खारुन नदी (Kharun River) के तट पर महादेव घाट (Mahadev Ghat) में शुरू हो गई हैं। कार्तिक माह (Kartik) की पूर्णिमा (Purnima) में स्नान (Holy Bath) के बाद इस मेले की शुरुआत हो जाएगी। इस बार यह 27 अक्टूबर को है।