Aditya L1 : इतिहास रचने के करीब पहुंचा Aditya L1

2023-11-25 21

Aditya L1 : Aditya L1 इतिहास रचने के बहुत करीब पहुंच गया है, ISRO चीफ एस सोमनाथ ने ये बड़ा अपडेट दिया. बता दें कि, Aditya L1 स्पेस यान करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर 125 दिनों में सूर्य के नजदीक स्थित लैग्रेजियन पॉइंट तक पहुंचेगा, Aditya L1 लैग्रेजियन पॉइंट से सूर्य की तस्वीरें लेकर पृथ्वी पर भेजेगा.