Chardham Yatra मार्ग पर बन रही Silkyara Tunnel का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक मलबे के दूसरी ओर फंस गए थे। तब से विभिन्न एजेंसियां उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर Rescue Operation चला रही हैं। इन 41 मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार पूरा देश कर रहा है, लेकिन बचाव अभियान में आ रही एक के बाद दूसरी मुश्किलों से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। कभी लोहे का जाल, तो कभी सरिया और गर्डर तो कभी पत्थर निकासी टनल के काम में बाधा बन रहे हैं। बुधवार से लेकर शुक्रवार शाम तक ड्रिलिंग का काम बाधाओं में अटका रहा. चलिए जानते हैं Auger Machine के बारे में जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.
#Uttarkashitunnel #augermachine #tunnelcollapse #uttrakhand #uttrakhandtunnelrescue
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~