Israel-Hamas War : वेस्ट बैंक के कबातिया में IDF का एक्शन तेज

2023-11-25 83

Israel-Hamas War : वेस्ट बैंक के कबातिया में IDF ने एक्शन तेज कर दिया है, हमास के आतंकियों पर IDF की कार्रवाई तेज हुई है, बख्तरबंद गाड़ियों के साथ IDF के जवान छापेमारी कर रहे हैं, छापेमारी के साथ सर्च ऑपरेशन भी जारी है, ताकि कोई भी आतंकी अहर बिल में छुपा हो तो उसे या तो बाहर निकलने पर मजबूर किया जाए या वही मार दिया जाए.