मकानों पर खतरे का निशान, फिर भी उपयोग, हादसे की आशंका

2023-11-24 6

भोपाल. तुलसी नगर शिवाजी नगर क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा आवास जर्जर हो गए हैं। कभी भी ये ढह सकते हैं। इन पर लाल निशान लगाकर खतरा बता दिया गया फिर भी कई लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे कुछ आवासों में जहां लोग रह रहे हैं तो कुछ को गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। कभी