RBI ने अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन (unsecured personal loan), क्रेडिट कार्ड (credit card) और NBFCs को दिए जाने वाले loan पर क्रेडिट रिस्क वेटेज (credit risk weightage) को 25 bps बढ़ाकर 125% कर दिया है. क्या है क्रेडिट रिस्क (credit risk), इसका आपके लोन पर क्या होगा असर, क्या अब loan पर चुकाना होगा ज्यादा ब्याज? समझें इस फैसले के मायने.