- आराध्य प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में गोपाष्टमी का त्योहार सोमवार को अपार उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नाथूवास िस्थत श्रीनाथजी की मुख्य गोशाला में पाड़ों बिजारों का प्रदर्शन किया गया। इसे देखने सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।