Uttar Pradesh : Mirzapur में दुकानदार को सिगरेट के पैसे मांगना भारी पड़ा, दरअसल, कुछ दबंग दुकान पर सिगरेट लेने आए, जब दुकानदार ने उनसे सिगरेट के पैसे मांगे तो दबंग भड़क गए और दुकानदार को गाली देते हुए उस पर हमला बोल दिया, दबंगों ने दुकानदार की मां पर धारदार हथियार से वार कर दिया.