Digvijay Singh Statement: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में लोगों ने जहां बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयग किया, तो वहीं कांग्रेस दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी अमृता राय के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ना सिर्फ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया, बल्कि प्रदेश में 130 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस की विजय की बात भी कही। भोपाल में वोट डालने के बाद दिग्विजय सिंह ने इस चुनाव में हुी कुछ घटनाओं को लेकर बीजेपी को निशाने पर भी लिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि छत्तरपुर में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को कुचलकर मार दिया गया, लेकिन इसे लेकर प्रशासन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर हुई हिंसा कि छिटपुट घटनाओं को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई की ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जाएगी।
#MPelection2023 #MPelection #MPassemblyElection2023 #DigvijaySingh #DigvijaySinghStatement #DigvijaySinghOnMPelection #DigvijaySinghVoteCast #MadhyaPradeshElection2023 #MPelection2023OpinionPoll #AssemblyElection2023 #Election #oneindiahindi
MP Election 2023, MP Election, MP Assembly Election 2023, MP Election News, Digvijay Singh, Digvijay Singh Statement, Digvijay Singh on MP Election, Digvijay Singh Vote Cast, Digvijay Singh News, Madhya Pradesh Election, MP Election 2023 Opinion Poll, Assembly Election 2023, MP Elections 2023 News, Election News, MP News, Bhopal News, Latest News, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, दिग्विजय सिंह, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~HT.178~PR.84~ED.106~GR.123~