Rashtramev Jayate : अल शिफा अस्पताल में हमास का सबसे बड़ा अड्डा, अस्पताल के नीचे हमास के आतंकियों ने बड़ा टनल नेटवर्क बना रखा है, IDF की स्पेशल फोर्स ने हमास को अस्पताल से खदेड़ा, और लगभग एक हफ्ते की भीषण जंग के बाद इजरायली फौज ने अल शिफा अस्पताल पर कंट्रोल कर लिया है.