इस वीडियो में हम पंखा टीवी लैपटॉप एवं बल्ब के लिए सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी की सभी जानकारी एवं उसमें लगने वाले खर्चा की बात करेंगे साथ ही सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की जानकारी भी देंगे यानी पैनल के तार को इनवर्टर में कैसे जोड़ना है इनवर्टर के तार को बैटरी में कैसे जोड़ना है एवं घर के लिए सप्लाई कहां से निकालना है इत्यादि।