ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में India ने New Zealand को 398 रनों का लक्ष्य दिया, विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए, वही शुभमन गिल ने 80 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए, India का 50 ओवरों में निर्धारित स्कोर 397 रन 4 विकेट के नुकसान पर रहा.