किसानों की मांग: राजस्थान के बीसलपुर बांध से नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ेंगे पानी

2023-11-15 24

रबी की फसल में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पडऩे लगी है। किसान भी पानी की मांग लगातार कर रहे हैं। इसके तहत टोंक जिले के माशी और दाखिया बांध से सिंचाई के लिए बुधवार को पानी छोड़ा गया। अब बीसलपुर बांध से पानी 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा।

Videos similaires