Subrata Roy Passes Away: सुब्रत रॉय का निधन, पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए ? | Sahara | GoodReturns

2023-11-15 7

Subrata Roy Net Worth: सहारा ग्रुप (Sahara Group) के कर्ताधर्ता सुब्रत सॉय सहारा (Subrata Roy Sahara) का निधन हो गया है (Subrata Roy Passesd Away)। वे 75 वर्ष के थे, उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल (Kokilaben Hospital) में अपनी अंतिम सांस ली। सुब्रत रॉय पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की वजह कार्डियेक अरेस्ट बताया गया है (Subrata Roy Passes Away)। उनके निधन (Subrata Roy Dies) से उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहर है। सुब्रत रॉय का जन्म (Subrata Roy Birth and Death) बिहार में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने अपना बड़ा बिज़नेस अंपायर खड़ा किया और देखते ही देखते तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते चल गए। इनकी गिनती देश के बड़े बिज़नेस टाइकून्स में होती थी। एक वक्त ऐसा भी था, जब सहारा इंडिया परिवार (Sahara India Pariwar) की पहचान भारत के दूसरे सबसे बड़े एंप्लॉयर के तौर पर थी। सुब्रत रॉय बेहद आलीशान ज़िंदगी (Subrata Roy Life Journey) जीते थे। इनकी लाइफ स्टाइल (Subrata Roy Lifestyle) बेहद शानदार थी।...फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रत रॉय की कुल नेटवर्थ (Subrata Roy Net Worth) लगभग कई अरब डॉलर है। (Sahara) (Sahara Group) (Sahara Shri) (Sahara Pariwar) (Sahara India Pariwar)

#SubrataRoy #SubrataRoyPassesAway #SubrataRoyPassesdAway #SubrataRoyDeath #SubrataRoyProfile #SubrataRoyBiography #SubrataRoyLifeJourney #WhoWasSubrataRoy #SubrataRoyNetWorth #SubrataRoyProperty #SubrataRoyFamily #SubrataRoyWife #SubrataRoySon #SubrataRoyDies #SubrataRoySahara #SubrataRoySahara #SubrataRoySuccessStory #Sahara #SaharaGroup #SaharaShri #SaharaPariwar #SaharaIndiaPariwar #oneindiahindi

~ED.110~GR.124~HT.96~

Videos similaires