Video : घास भैरू की सवारी में उमड़े लोग, नगर भ्रमण करवाया
2023-11-15 441
कस्बे म परम्परा के अनुसार घासभैरू बाबा की सवारी निकाली गई। मंगलवार शाम को गांव के पंच पटेल ढोल नगाड़ों के साथ घासभैरू चोक में पहुंचे और शुभ मुहूर्त में रात्रि को पूजा अर्चना के बाद घासभैरू की पूजा अर्चना करके सवारी की शुरुआत की ।