रायपुरा मैन रोड पर युवक एक दूसरे पर पटाखे जलाकर फैंकते रहे
2023-11-14 236
कोटा. उद्योगनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ शरारती युवकों ने पटाखे मार दिवाली खेल खूब उत्पात मचाया। युवक सडक़ के बीच खड़े होकर एक दूसरे पर पटाखे जलाकर फैंकते रहे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों पर भी जलते पटाखे गिरने से लोग भयभीत हो गए।