वर्दी में जुआ की महफिल: आबकारी विभाग के कर्मचारी फैट रहे तास के पत्ते, सामने आया दांव लगाने का वीडियो

2023-11-14 4

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में वर्दी में जुआ खेलते हुए कर्मचारियों का वीडियो वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारी ताश के पत्तों के साथ लगा रहे है हार-जीत की बाजी। उरई कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग स्थित जिला आबकारी कार्यालय का मामला बताया जा रहा है।

Videos similaires