Video : परम्परा आज भी कायम, नैनवां में रोमांचक रहा पटाखा युद्ध

2023-11-14 65

शहर में पटाखा युद्ध का रंग तीन घंटे तक जमा रहा। युद्ध में लोगों ने एक दूसरे पर पटाखें फैंककर खदेडऩे का जुनून कम नही हो रहा था। आठ बजे शुरु हुआ पटाखा युद्ध को पुलिस ने बाजार में पहुंचकर 11 बजे बन्द करवाया।