अलवर. दीपावली पर अलवर का एक्यूआई 200 और भिवाडी का 350 तक पहुंचा अलवर जिले में प्रदूषण का स्तर पुन: बढने लगा है, दीपावली से पूर्व हुई बारिश से जिले में प्रदूषण स्तर में कमी आई थी. लेकिन दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण से प्रदूषण के स्तर में बढोतरी हुई है।