MHTR News : मुकुन्दरा से फिर बाघ गुम, नहीं मिल रहे बाघ एमटी-5 के रेडियो कॉलर सिग्नल

2023-11-06 2

कोटा @ पत्रिका. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ एमटी-5 की लोकेशन नहीं मिल रही है। बाघ के बंद रेडियो कॉलर सिग्नल ने वन विभाग व वन्यजीव प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार हालांकि 31 अक्टूबर को बाघ की साइटिंग हुई थी, लेकिन 3 नवम्बर की सुबह स