VIDEO: कपड़ा मार्केट के कर्मचारियों को राशन किट का वितरण

2023-11-05 1

अहमदाबाद. मस्कती कापड़ मार्केट महाजन की ओर से दीपावली त्योहार के मद्देनजर सारंगपुर स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट के गुमास्ता कर्मचारियों और लारी-गल्ला वालों को 1400 से ज्यादा राशनकिट का वितरण किया गया। राशन किट में तेल, गुड़, शक्कर, आटा एवं चावल समेत खाद्य सामग्री है।