Video में सांप से कनेक्शन बताते दिखे एल्विश, बोले-टेंशन मत लो, ये मेरा साथी...
2023-11-05 1
यूट्यूबर एल्विश यादव का सांप के साथ एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वह सांप को हाथ में लेकर खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने सांप को अपना साथी भी बताया है। हालांकि, ये वायरल वीडियो कब का है पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है।