खाटूश्यामजी से बारां जा रही थी रोडवेज बस

2023-11-04 2

कोटा. कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में रविवार रात सडक़ से गुजर रही भैंस को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस असंतुलित होकर पास ही जा खाई में उतर गई। गनिमत यह रही की बस पलटी नहीं मारने बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में भैंस की मौत हो गई।