कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवा

2023-11-04 6

कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवा
भोपाल. कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण की वजह से उड़ रही धूल जानलेवा साबित हो रही है। रोजाना दो लाख से अधिक लोग यहां परेशान हो रहे हैं। स्कील एनर्जी के साथ ही फेंफड़ों व सांस से जुड़ी बीमारी के मरीज बढ़ गए हैं।