Israel-Hamas War : गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार इजरायली सेना हमला कर रही है, इजरायली सेना ने हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया साथ ही कई कमांडर को मौत के घाट उतार दिया, अब Israel का अगला टारगेट हमास के वो सुरंग है जहां वो अपने सारे हथियार और बंधकों को रखा है, इन सुरंगों के लिए Israel की स्पेशल फोर्स YAHALOM को तैयार किया गया है.