Hrithik Roshan Post: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बारे में फैंस हर बात जानना चाहते हैं. सबा आजाद आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सबा के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने ढेर सारा प्यार लुटाया है. ऋतिक ने सबा के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह उन पर प्यार लुटा रहे हैं. ऋतिक ने पोस्ट में लिखा है कि सबा के साथ उन्हें घर जैसा महसूस होता है. वीडियो में ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बर्थडे पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट करते नजर आएं , वहीं एक्स वाइफ सुजैन का भी पोस्ट पर कमेंट वायरल..
Hrithik Roshan Post: Bollywood actor Hrithik Roshan is always in the headlines for his personal life. Fans want to know everything about Hrithik Roshan and his girlfriend Saba Azad. Saba Azad is celebrating her 38th birthday today. Hrithik Roshan has showered a lot of love on Saba's birthday. Hrithik has shared a special post for Saba on social media. In which he is showering love on her. Hrithik has written in the post that he feels like home with Saba. Watch Video and Know Hrithik Roshan GF Saba Azad Birthday Special Wish Post, Ex Wife Suzanne Comment Viral..
#HrithikRoshanGFSabaBirthdayPostWish
~HT.97~PR.111~ED.118~