Video नहर में डूबने से एक जने मौत, मोर्चरी में रखवाया शव
2023-11-01
37
तालेड़ा. तालेड़ा थाना क्षेत्र के बथवाड़ा गांव के पास नहर में एक शव मिला है तालेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर बरामद कर लिया है। मृतक देवकिशन गुर्जर पुत्र मेघराज रंगबाड़ी कोटा निवासी है के रूप शिनाक्त हुई है।