टोंक जिले की चारों सीटों में से एक पर हुआ नामांकन

2023-11-01 92

जिले की चारों विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्र पेश करने की प्रक्रिया के दूसरे दिन तक टोंक को छोडकऱ कहीं भी नामांकन पेश नहीं किया गया है। बल्कि नामांकन विक्रय ही किया गया है। इसमें टोंक में मंगलवार को जहां एक नामांकन पेश किया गया। वहीं एक नामांकन पत्र विक्रय किया गया।

Videos similaires