कोटा से दानापुर के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

2023-10-31 2

कोटा. दीपावली के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।