रेलवे ने शुरू किया एक माह का अभियान
पूरे माह होंगे परामर्श सत्र व नाटक
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु रेल मंडल ने ट्रेनों पर पथराव करने वाले और ट्रेनों तथा रेलवे परिसरों में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वालों के विरुद्ध एक माह का अभियान सोमवार से शुरू किया है।