Train accident: अलमांडा- कंटाकापल्ले रेल खंड पर यातायात ठप, 12 ट्रेनें रद्द, कितने के रुट बदले

2023-10-30 0

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के चलते अलमांडा- कंटाकापल्ले रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। रेलवे ने अब तक 12 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जबकि 21 रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा है कि हादसे के कारणों के जांच की जा रही है।


~HT.95~

Videos similaires