प्रभावित रहेगी जलापूर्ति, कर्मचारी जुटे मरम्मत में

2023-10-29 29

केकड़ी से नसीराबाद रोड पर बीसलपुर पाइप लाइन शुक्रवार को तीन जगह से टूट गई। हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। मरम्मत के लिए लगभग 40 घंटे का शट डाउन लिया गया है। इसके चलते अजमेर शहर, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर ,नसीराबाद की पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

Videos similaires