मौसमी बीमारियों से नहीं राहत, वार्डों मेें क्षमता से अधिक रोगियों की भर्ती

2023-10-28 57

हिण्डौनसिटी. गुलाबी ठंड की दस्तक के बाद भी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप हल्काया नहीं है। बुखार के चलते जिला चिकित्सालय में रोगियों की आवक बनी हुई है। ऐसे में अस्पताल के वार्डों क्षमता से अधिक रोगी भर्ती होने से पलंगों का अभाव झेलना पड़ रहा है।

Videos similaires