25 साल से वन्यजीवों की देखरेख कर रहा था केयरटेकर रामदयाल नागर
2023-10-28 4
कोटा. अभेड़ा बॉयोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार शाम बाघ के हमले से केयरटेकर रामदयाल नागर (56) की मौत हो गई। केयरटेकर रामदयाल बाघ के पैर पर हुए घाव पर दवा स्प्रे कर लौट रहे थे तो पीछे से बाघ ने केयरटेकर की गर्दन पर पंजे से हमला कर दिया।