कोटा. बजरंगनगर नहर लिंक रोड स्थित रॉयल पॉम मल्टीस्टोरी में शुक्रवार सुबह 11 बजे 7वीं मंजिल पर गैलेरी से गुजर रही मल्टी की मैन विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग तुरंत नीचे व ऊपर की तरफ फैल गई और फ्लैटों में धुंआ भर गया। मैन लाइन से आग फ्लैटों के गेटों ने पकड़ ली।