Kanpur Hospital Case: कानपुर (Kanpur) में एक ऐसी बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। लापरवाही ऐसी है जिससे 14 मासूम बच्चों (Kanpur Hospital 14 Childrens Infected) के जान पर बन आई है। कानपुर (Kanpur) के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (Lala Lajpat Rai Hospital) में डॉक्टरों की लापरवाही से वहां इलाज करवा रहे 6 से 16 साल की उम्र के 14 बच्चे HIV, हेपेटाइटिस B (Hepatitis B) और हेपेटाइटिस C (Hepatitis C) जैसी गंभीर बीमारियों से संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat), फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज समेत कई दूसरे जिलों से इजाल के लिए पहुंचे ये बच्चे थैलेसीमिया (Thalassemia) से ग्रसित थे। जिन्हें समय-समय पर रक्त चढ़ाया जाता है। मामला प्रकाश में आने के बाद कानपुर के LLR हॉस्पिटल (LLR Hospital) में सबके कान खड़े हो गए। डॉक्टरों ने बताया कि जो रक्त बच्चों को चढ़ाया गया था, वो ब्लड डोनेशन से मिला था। हालांकि इसमें एक संशय ये भी है, कि जिन 14 बच्चों को संक्रमित पाया गया है वो कानपुर के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (Kanpur Lala Lajpat Rai Hospital) में ब्लड चढ़ाने से संक्रमित हुए या फिर पहले किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ब्लड ट्रांसफ्यूज़न के दौराव वे संक्रमित हुए। इसे लेकर फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। 14 नाबालिग बच्चों के इस तरह से HIV, हेपेटाइटिस-B और हेपेटाइटिस-C जैसी घातक बीमारियों से संक्रमित होने पर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चिंता जताते हुए, बीजेपी सरकार (BJP Government) पर कड़ा प्रहार किया है। सोशल मीडिया प्लेटपॉर्म X पर उन्होंने यूपी के सीएम (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है।
Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge Statement, Mallikarjun Kharge on Kanpur Hospital Case, Mallikarjun Kharge On Kanpur Case, Mallikarjun Kharge News, Mallikarjun Kharge On Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Kanpur, Lala Lajpat Rai Hospital Case, Kanpur Hospital Case, Blood Transfusions, HIV, Infected Blood, Congress, Kanpur News, UP News, Latest News, मल्लिकार्जुन खड़गे, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeStatement #MallikarjunKhargeOnKanpurHospitalCase #MallikarjunKhargeOnKanpurCase #Kharge #MallikarjunKhargeOnYogiAdityanath #MallikarjunKhargeOnBJP #UttarPradesh #Kanpur #LalaLajpatRaiHospital #LalaLajpatRaiHospitalCase #KanpurHospitalCase #Thalassemia #BloodTransfusions #BloodTransfusionsInfections #HIV #InfectedBlood #Congress #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.104~