प्रतापगढ़. रठांजना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक राहगीर से २३१० ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया है। उक्त ब्राउन शुगर कहां से लाया, और किसे देने जा रहा थाï? इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमितकुमार ने बताया कि आगामी विधानस