गोपाल पुरा में फायरिंग करने वाले तीन आरोपी पकड़े, निकाला जुलूस

2023-10-23 5

थाना प्रभारी स्वयं बने थे फरियादी
गोपाल पुरा की वनखंडी रोड पर हुई फायरिंग की घटना को थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने गंभीरता से लिया और जब कोई फरियादी सामने नहीं आया तो वह स्वयं फरियादी बने और करीब दस लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।