एक दिन की इंस्पेक्टर बनी 10वीं की छात्रा का एक्शन देख दंग रह गए अधिकारी, महिला बोली-थैंक्यू बेटा
2023-10-23 134
10th Student Becomes Inspector: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को इतिहास रचा गया। यहां एक 10वीं की छात्रा को एक दिन के लिए सिकंदरा थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया। इसके बाद छात्रा का एक्शन देख अफसर भी दंग रह गए।