यूपी के इस थाने में नवमी पर कन्या पूजन, महिला पुलिस कर्मियों ने बनाया खाना, पुरूष पुलिसकर्मियों ने की मदद
2023-10-23
5
मेरठ के थाना लालकुर्ती में आज नवमी पर्व पर कन्या पूजन हुआ। थाने में कन्या पूजन के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में ही पूड़ी, सब्जी और हलवा बनाया। इसके बाद कन्याओं को जिमाया।