ताजा तथा अहम मुद्दों पर आधारित पंडाल लोगों को खींच रहे अपनी ओर

2023-10-22 19

कोलकाता. ताजा तथा अहम मुद्दों पर आधारित पंडाल बनाने की परम्परा पश्चिम बंगाल में पुरानी है। इस बार भी थीम आधारित पंडाल बरबस अपनी ओर लोगों को खींच रहे हैं। जैसे सियालदह के संतोष मित्रा स्क्वायर में अयोध्या के राम मंदिर की तरह बना पंडाल इस बार आकर्षक का केंद्र है।

Videos similaires