खाद-बीज दवाइयों की दुकानों एवं गोदामों के से लिए सेम्पल

2023-10-19 7

किसानों को उचित दर एवं उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने, किसानों के साथ धोखाधड़ी नही हो इसके लिए कृषि विभाग ने सघन अभियान चलाकर गुरुवार को चौदह उर्वरक निरीक्षकों की टीम ने जिले के खाद बीज एवं दवाइयों की दुकानों एवं गोदामों का सघन निरीक्षण किया।