केंद्रीय सरकार ने रबी फसलों (rabi crop) के MSP (minimum support price) को बढ़ाकर, किसानों को बड़ी राहत दे दी है. इसके तहत गेहूं (wheat), तिलहन (oilseeds) समेत 6 फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जानकारी दी कि किस फसल के लिए MSP को कितना बढ़ाया गया है.