अलवर में दशहरा मैदान में पुरुषार्थी समाज की और से होने वाले मुख्य समारोह के लिए डीग से आए कारीगरों की टीम ने पुतले बनाने का काम शुरू कर दिया है। कारीगर ने बताया इस बार विशेषता ये रहेगी की रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो के सिर पर लगी छतरी और हाथ में ढाल में मोटर लगाई जाएग