Parineeti Chopra का Sister In law के साथ Maldives Girls Trip, Honeymoon Quit पर Public Reaction

2023-10-17 3

Parineeti Chopra In Maldives: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. परिणीति अपनी शादी के बाद पहली बार वेकेशन पर गईं हैं और खास बात यह है कि उनके साथ पति राघव चड्ढा नहीं गए हैं. वेकेशन से अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए जहां पहले परिणीति ने साफ कर दिया था कि वे गर्ल्स ट्रिप एंजॉय कर रही हैं तो वहीं अब अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बता दिया है कि आखिर वे किसके साथ छुट्टियां मना रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में परिणीति ब्लैक कलर का स्विम सूट पहने पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. परिणीति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'हनीमून पर नहीं हूं, फोटो ननद ने क्लिक की है.' उनके कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस अपनी ननद यानी राघव चड्ढा की बहन के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि राघव चड्ढा की बहन भी उन्हीं की तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

Parineeti Chopra In Maldives: Actress Parineeti Chopra is vacationing in Maldives these days. Parineeti has gone on vacation for the first time after her marriage and the special thing is that her husband Raghav Chadha has not gone with her. While posting a story from her vacation on Instagram, where earlier Parineeti had made it clear that she was enjoying a girls trip, now by posting a beautiful photo of herself, the actress has revealed with whom she is vacationing. Parineeti Chopra has posted a photo on her official Instagram. In this picture, Parineeti is seen relaxing in the pool wearing a black swim suit. During this, the actress is also seen flaunting her bangles. Parineeti has written in the caption with the photo - 'I am not on honeymoon, the photo has been clicked by my sister-in-law.' It is clear from her caption that the actress is enjoying her holidays in Maldives with her sister-in-law i.e. Raghav Chadha's sister. Let us tell you that Raghav Chaddha's sister is also a chartered accountant like him.

#ParineetiChopraMaldivesSisterInLawTrip
~HT.99~PR.111~ED.118~