Shardiya Navratri 2023: इसबार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार यानी 15 अक्टूबर से हो चुकी है. 9 दिन चलने वाले इन पवित्र दिनों में मां 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. ऐसे में मां दुर्गे के स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करने से दोगुना लाभ मिलेगा. बता दें कि, इस नवरात्रि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं, जिसे सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए अलग-अलग उपायों को अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान के पत्तों का उपाय इसके लिए काफी चमत्कार साबित हो सकते हैं. वीडियो में देखें शारदीय नवरात्रि के 9 दिन पान के पत्ते का उपाय, दौलत से भर जाएगा घर..
Shardiya Navratri 2023: This time Shardiya Navratri has started from Sunday i.e. 15th October. During these holy days which last for 9 days, 9 forms of Mother Goddess are worshipped. This time many amazing coincidences are happening on Navratri. In such a situation, worshiping the forms of Maa Durga as per the rituals will give double the benefit. Let us tell you that this Navratri, Mother Durga has come riding on an elephant, which is considered a symbol of happiness, prosperity and splendor. In such a situation, devotees adopt different measures to get the blessings of Mother Durga. But do you know that the remedy of betel leaves can prove to be quite a miracle for this.Watch Video and Know Shardiya Navratri 2023 Upay: Shardiya Navratri Ke 9 Din Paan Ke Patte Ka Upay, Daulat Se Bhar Jaega Ghar..
#ShardiyaNavratri2023Upay
~HT.97~PR.111~ED.118~